466 अंक प्राप्त कर रोयलेन कंडुलना ने जिला टॉप 10 में बनाई जगह

Education

AMIT RANJAN

बानो: प्रखंडक्षेत्र के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाका के बिच स्थित जनता उच्च विद्यालय जितुटोली वर्ग दशम के छात्र रोयलेन कंडुलना जिसने मैट्रिक की परीक्षामें 93.20% (466 अंक) लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। मेट्रीक 2024 में विद्यालय टॉपर बनने के लिए विद्यालय फा० फ्रांसिस जेवियर सौरेंग,शिक्षक आशीष साहू सहित समस्त विद्यालय परिवार के द्वारा रोयलेन कंडुलना को उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाए एवं बधाई दी गई। जनता उच्च विद्यालय जितुटोली के प्रथम 466 (93.20%), द्वितीय पीतांबर सिंह 435 (87.00%) वहीं 430 (86.00%) अंक लाकर रोहन कंडोला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी को विद्यालय परिवार की ओर से शुभकामनाएं दी गई

Spread the love