बेहतर शिक्षा के अनुशासन जरूरीः सिस्टर अनिता
EKSANDESHLIVE DESK
नामकुम: कार्मेल गर्ल्स हाई स्कूल सामलोंग स्कूल कि छात्राओं का बेहतर प्रर्दशन रहा। स्कूल कि छात्रा अलीशा परवीन व प्रिया कुमारी दोनों ने 473 अंक लाकर 94.60 प्रतिशत स्कूल टॉपर रही। वहीं मोबाशिरा फातमा ने 468 अंक लाकर 93.60 प्रतिशत दूसरे स्थान और शिफा हयात ने 460 अंक लाकर 92 प्रतिशत लाकर तीसरे स्थान पर रही। स्कूल की प्राचार्या सिस्टर अनिता ने बताया कि स्कूल में कुल 136 छात्राओं ने दसवीं की परीक्षा शामिल हुई थी, जिसमें 127 पास व 09 छात्राओं समान्य अंक लाकर सफल हुए है। स्कूल की प्राचार्या ने स्कूल शत प्रतिशत सफल होते है, इसका मुख्य कारण है बेहतर शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन का होना बहुत ही जरूरी है।
आशीष हाई स्कूल 90 प्रतिशत अफरोज बने स्कूल टॉपर
वहीं आशीष हाई स्कूल सामलोंग के छात्रों ने 98 प्रतिशत परिणाम रहा। स्कूल के मो अफरोज आलम 450 अंक लाकर 90 प्र्रतिशत लाकर स्कूल टॉपर रहें। वहीं अनिल कच्छप ने 424 अंक लाकर 88.84 प्रतिशत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर और प्रेम कुंमार ने 400 अंक लाकर 80 प्रतिशत तीसरे स्थान रहा। वहीं स्कूल में परीक्षा 69 छात्र शामिल हुए जिसमें 65 छात्र सफल रहें।
प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय बरगांवा शत प्रतिशत परिणाम
बरगांवा प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय का शत प्रतिशत रिजल्ट रहा। स्कूल में इस वर्ष स्कूली छात्राओं ने बाजी मारी है। अनुस्कि चटर्जी ने 78.40 प्रतिशत लाकर स्कूल टॉपर रही। वही दूसरे स्थान पर प्रिया कुमारी 69.70 और शिल्पी कुमारी ने 67.40 प्रतिशत लाकर तीसरे स्थान पर रही। स्कूली की प्राचार्या ज्योति कुमारी ने बताया कि स्कूल में 67 छात्र-छात्राए परीक्षा में शामिल हुए थे। स्कूल का प्ररिणाम शत प्रतिशत रहा।