52 लाख रुपए की राशि से छात्राओं को मिलेगा सैनिटरी नैपकिन

360° Ek Sandesh Live


sunil Verma
रांची : सीएमपीडीआई रांची के निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) परियोजना के तहत प्रशिक्षण के माध्यम से स्वस्थ मासिक धर्म स्वच्छता प्रथाओं को बढ़ावा देने और रांची-झारखंड के 50 सरकारी स्कूलों के छात्राओं को आसानीपूर्वक सैनिटरी नैपकिन तक पहुंच एवं निपटान करने हेतु एचएलएल प्रबंधन अकादमी (एचएमए), तिरूवनंतपुरम, केरल के साथ 52 लाख रुपए की राशि के एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक आर0के0 महापात्रो एवं एचएलएल प्रबंधन अकादमी के वरीय प्रबंधक मनोज दया के बीच समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया। इस परियोजना के अंतर्गत रांची-झारखंड के 50 सरकारी स्कूलों की छात्राओं तक सैनिटरी नैपकिन की आसान पहुंच और निपटान के लिए 50 इंसीनरेटर के साथ 50 सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनें स्थापित की जाएंगी । इन स्कूलों को 8 महीने तक नैपकिन प्रदान किए जाएंगे। साथ ही, विशेषज्ञों द्वारा इन स्कूलों में छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।