60 परिवार ने सुंदर कांड का पाठ किया

Religious

Eksandeshlive Desk

राँची: श्री रामलला मंदिर अयोध्या धाम के कपाट खुलने के सुअवसर पर मकचुंद टोली, प्रगति पथ राँची अवस्थित सफायर गार्डन सोसायटी के ६० परिवार ने शुभ मुहूर्त पर सुंदर कांड का पाठ रखा था। राजीव सिंह सचिव सफायर गार्डन सोसायटी के सौजन्य से पंडित आशीष मिश्रा, डॉ आकांक्षा चौधरी ने यम नियम के अनुसार सुंदर कांड का पाठ किया।
संध्या काल पर युवा नाट्य कला समिति के ऋषि के संरक्षण में रामलीला का मंचन किया गया। पूरे मकचुंद टोली के १०० से अधिक लोगों ने रामलीला का आनंद उठाया। सोसायटी की तरफ से सचिव राजीव सिंह, अरुण ने भंडारा का भी आयोजन किया था।