लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत 14 लाभुकों को मिला घर

States

Eksandeshlive Desk
रांची : प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तृतीय घटक ‘लाइट हाउस प्रोजेक्ट’ अंतर्गत दिनांक 19.07.2022, 10.12.2022, 25.08.2023 तथा 14.09.2023 को आनि मौजा, पंचमुखी मंदिर, धुर्वा में नवनिर्मित 1008 आवासों का आवंटन ई -लॉटरी के माध्यम से चार चरणों में किया गया था। एक दिसंबर को प्रतीक्षा सूची में दर्ज 16 आवेदकों का शेष बचे आवासों के विरुद्ध आवंटन ई-लॉटरी के माध्यम से किया गया, जिसमे कुल उपस्थित 14 लाभुकों का आवंटन किया गया। आवंटन प्रक्रिया पूर्ण होने के साथ ही लाभुकों को आवंटन पत्र भी सौंपा गया।
लॉटरी की प्रक्रिया आज आॅनलाइन माध्यम से की गई जिसकी वीडियो फुटेज लाभुकों को लाइव दिखाई जा रही थी। ई-लॉटरी प्रक्रिया में सर्वप्रथम उपस्थित लाभुको के नाम को रेडमाइजेशन किया गया, फिर फ्लैट संखाओ को रेडमाइजेशन किया गया, फिर दोनो सूची को जोड़ कर फाइनल आवंटन सूची तैयार की गई। नागरिकों की सहभागिता तथा लॉटरी प्रक्रिया में पारदर्शिता के मद्देनजर लाभुकों के बीच से 03 लाभुक प्रतिनिधित्व का चयन किया गया, जो की पूरी प्रक्रिया का अनुश्रवण कर रहे थे। मौके पर सहायक प्रशासक श्रीमती शीतल कुमारी, चंद्रदीप कुमार एवं शाखा के कर्मी उपस्थित थे।

Spread the love