निशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन

360° Ek Sandesh Live Health

Eksandeshlive Desk

सिल्ली: मारवाड़ी धर्मशाला सिल्ली में आज निशुल्क नेत्र जांच व मोतियाबिंद शिविर का आयोजन किया गया। रांची से आए डॉक्टर राहुल प्रसाद की टीम ने 90 लोगों की जांच की जिसमें से 35 मोतियाबिंद रोगी पाए गए जिनका ऑपरेशन निरमाया अस्पताल रांची में किया जाएगा। इसके अलावा आंखों के विभिन्न छोटी-बड़ी समस्या को लेकर लोग पहुंचे जिनको अत्याधुनिक मशीन से जांच कर दवा लिखी गई। शिविर का आयोज लायंस क्लब का रांची ईस्ट, निरामया अस्पताल एवं सेवा भारती सिल्ली के तत्वाधान में संपन्न हुआ। जानकारी समाजसेवी प्रवीण अग्रवाल ने दी।

Spread the love