मशिरा फाउंडेशन व हेल्थ पॉइंट के संयुक्त सहयोग से ब्लड डोनेशन कैंप

360° Ek Sandesh Live Health

sunil verma
रांची: मशिरा फाउंडेशन और हेल्थ पॉइंट के संयुक्त सहयोग से रविवार को पुरानी राँची स्थित मोमिन हॉल में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प का शुभारंभ फाउंडेशन के डायरेक्टर रमजान अंसारी ने स्वयं रक्तदान कर किया। रक्तदान महादान शिविर में 50 लोगों ने स्वेच्छा से अपना रक्त दुसरे के जीवन बचाने के लिये दान किया है। इस अवसर पर मशिरा फाउंडेशन के डायरेक्टर रमजान अंसारी ने कहा कि वर्तमान समय में रक्त दान महादान है। अपने जीवन में हरेक लोगों को रक्तदान जैसे पुण्य काम करते रहना चाहिए। रक्त दान किए जाने से कैई की जिंदगियां को बचाया जा सकता है। शिविर में हेल्थ पॉइंट हॉस्पिटल से ऐमन रजा,टीम आॅफिसर आशुतोष झा, मेडिकल अधिकारी, विनीत मिश्रा ने अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। रक्तदान करने वालों में एमडी सैफ अली, इसरार अंसारी, सोहेल अंसारी, एमडी सादव, मोहम्मद इश्तेक, एमडी अरशद, मोशिन अंसारी, जहांगीर आलम, सैफ अली, अदनान सब्बू,एमडी अरमान अली, एमडी ,अबुबकर एमडी शाहबाजा, अब्दुल समद, तारिक अनवर, मोज्जमिल अंसारी, एमडी शादाब, मोहम्मद अरशद अली,बाबर अंसारी, एमडी विक्की, एमडी फैयाज मोहम्मद इरशाद, तनवीर आलम,मोहम्मद खालिद अख्तर, साहिद आलम,एमडी अली हसन, मोहसिन खान, शाहला बेगम रजा, मो रिजवान आलम एमडी सोहेल, बुलंद इकबाल, रमजान अंसारी, एमडी सनामुल, जमील अख्तर,एमडी अयान अहमद, एमडी महताबएमडी रेहान, छोटेलाल रजक, मोहम्मद आसिफ शामिल हैं।