एएचआईवीएफ एंड इन्फर्टिलिटी रिसर्च सेंटर का 23वां स्थापना दिवस 16 को

360° Ek Sandesh Live Health

Ranchi : राजधानी रांची में 16 जनवरी को एएचआईवीएफ एंड इन्फर्टिलिटी रिसर्च सेंटर का 23वां स्थापना दिवस आइएमए हॉल मोरहाबादी में मनाया जाएगा. स्थापना दिवस के दिन लगभग 1000 जोडे (माता-पिता) और बच्चे हिस्सा लेंगे. इस दिन एएचआईवीएफ एंड इन्फर्टिलिटी रिसर्च सेंटर की तरफ से आने वाले लोगों को फ्री काउंसलिंग, गर्भवती महिलाओं के लिए फ्री चेकअप के साथ कई तरह की सुविधा दी जाएगी. एएचआईवीएफ एंड इन्फर्टिलिटी रिसर्च सेंटर की डॉ जयश्री भट्टाचार्य भारत की पहली रिप्रोडक्टिव एंडोक्रोनोलॉजिस्ट हैं. डॉ जयश्री आईवीएफ इन्फर्टिलिटी का काम 1980 से करती आ रही हैं. इन्होंने ने बताया कि मां बनने में अगर किसी महिला को दिक्कत आती है, तो वह एक बार आईवीएफ को ट्राई कर सकती हैं. इसमें किसी तरह का खतरा नहीं होता है. इसकी सफलता 70 से 80 प्रतिशित होती है. इसमें ज्यादा से ज्यादा 1 से 1.5 लाख रुपये का खर्च आता है.