Eksandeshlive Desk
पिपरवार: अयोध्या भव्य राम मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के निकट राय पंचायत में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा में धोवाईया टांड़ राय के राम भक्तो के द्वारा झांकी निकाली गई। जिसमें राम, लक्ष्मण, सीता, शंकर, पार्वती, एवं हनुमान के रूप धारण किए बच्चे काफी आकर्षक लग रहे थे। शोभा यात्रा धोवाईया टांड, शिव मंदिर राय बाजार से होते हुए, राय बस्ती, स्टेशन रोड, राय चौक होते हुए सभी राम भक्त पुनः वापस शिव मंदिर राय बाजार पहुंचकर शोभायात्रा का समापन किया।इस अवसर पर शिव मंदिर राय पंचायत के द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इस शोभायात्रा को सफल बनाने में आयोजन समिति के सभी सदस्यों और रामभक्तों ने सराहनीय भूमिका निभाई।
