नशे में धुत छोटे भाई ने जमीन विवाद को लेकर बड़े भाई रविंद्र तिवारी को किया हत्या

360°

केरेडारी: केरेडारी में जमीनी विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई को धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दिया। घटना केरेडारी थाना क्षेत्र के कराली गांव का हैं, बीजेपी के पूर्व सांसद प्रतिनिधि बैजनाथ तिवारी के छोटे बेटे बिरेंद्र तिवारी ने अपने बड़े भाई रविंद्र तिवारी को चाकू से गला रेत कर हत्या कर दिया। घटना के उपरांत केरेडारी पुलिस आरोपी को थाना ले गई। घटना बुधवार देर रात्रि की हैं। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी बिरेंद्र तिवारी जमीन बेचना चाहता था। जिसका विरोध परीजन कर रहे थे। जिस कारण पिछले कई दिनों से दो भाईयो के बीच विवाद चल रहा था। देर रात्रि युवक नशे की हालत में घर पहुंचा। और गली गलौज करने लगें। विवाद मारपीट में बदल गया। इसी दौरान बिरेंद्र तिवारी ने नसे की धूत में अपने बड़े भाई रविंद्र तिवारी को घर में रखा चाकू से वार कर दिया ग्रामीणों की सहियोगा से प्राथमिक उपचार के लिए सी एच सी केरेडारी ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया,