sunil verma
रांची: सीआईपी व टेली मानस ाारखंड टीम की ओर से एक दिवसीय परीक्षा तनाव प्रबंधन सत्र गुरूवार को सुरेंद्र नाथ सेंटेनरी स्कूल रांची में आयोजित किया गया । मौके पर टेली मानस की टीम की ओर से छात्र-छात्राओं व शिक्षिको व कर्मचारियों में परीक्षा में होने वाले तनाव ,इसके शारिरिक लक्षण प्रबंधन एवं परीक्षा की तैयारी टैली मानस किस तरह से मदद उसकी मदद कर सकता है इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम के तहत जानकारी दी । परीक्षा का आयोजन रोटरी क्लब के सदस्य रिचर्ड एवं निहार दास की ओर से किया गया । कार्यक्रम की शुरूआत डॉ वरूण मेहता ,डॉ पृथा रॉय ,टेली मानस के वरिष्ठ सलाहाकार पूजा औधाया सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।