छोटानागपुर रोप वर्क्स रस्सी फैक्ट्री के कर्मियों की चेतावनी बकाया वेतन नहीं दिया तो करेंगे आत्मदाह

360° Ek Sandesh Live Politics States

MUKESH KUMAR

नामकुम: छोटानागपुर रोप वर्क्स प्राईवेट लिमिटेड आरा गेट के स्थायी व अस्थायी मजदूर बकाए वेतन की मांग को लेकर टाटीसिल्वे थाना पहुंचे और थाना प्रभारी से बकाए वेतन नहीं मिलने के कारण काम बंद करने की सूचना दी। इसके बाद सभी कर्मी फैक्ट्री पहुंच धरने पर बैठ गए। कर्मियों का कहना था की उनलोगों को लगभग तीन महीने से सैलरी नहीं दी जा रही है। सैलरी मांगे जाने पर फैक्ट्री प्रबंधन आज कल टालते रहते हैं। उनलोगों के समक्ष भूखे मरने की नौबत आ गयी है। घर में परिवार का पेट पालने के लिए पैसा नहीं है। पैसे के आभाव में बच्चों की पढ़ाई छुट रही है। कुछ दिनों में कई पर्व आनेवाले हैं उसकी तैयारी भी वे लोग नहीं कर पा रहे हैं। पैसे नहीं मिलने की वजह से बच्चों के लिए नए कपड़े नहीं खरीद पाएं हैं। अगर जल्द ही उनलोगों को पैसा नहीं दिया गया तो वे लोग बाध्य होकर अपने परिवार के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे वर्ना फैक्ट्री के समीप आत्मदाह कर लेंगे। इस दौरान दर्जनों की संख्या में कर्मी मौजूद थें।