Eksandeshlive Desk
जमुआ : भारत विश्व फलक पर महाशक्ति बनकर उभरा है।देश मे हर क्षेत्र में विकास हुआ है चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या चिकित्सा अथवा सड़क परिवन । उक्त बातें शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मंगलवार को बलैडीह में सड़क शिलान्यास कार्यक्रम के बाद भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा देश की अर्थब्यवस्था मजबूत हुई है कहा कि धारा 370 को खत्म कर सरकार ने इतिहास रचने का कार्य किया। कहा कि अयोध्या में रामलाल की प्राणप्रतिष्ठा भब्यता से हुई जिससे भारत के प्रति पूरी दुनियां का सम्मान बढ़ा। कहा कि दस हजार जन औषधि केंद्र खुले है । कहा कि ड्रोन की मदद से महिलाएं अपनी फसलों में दवा का छिड़काव कर रही है । कहा कि विकसित भारत मोदी जी का लक्ष्य है जिसे वे पूरा करके ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए भी उन्होंने हर सम्भव प्रयास किया है। कहा कि क्षेत्र के लोगों की मांग पर झारखण्डधाम हॉल्ट निर्माण कार्य को स्वीकृति दिलाने का कार्य किया है कहा कि इंटरसिटी को चलवाने एवं उसकी टाइमिंग को जनता के अनुकूल करवाने का कार्य किया है। कहा कि ऱेम्बा से झारखण्डधाम तक का इलाका और भी समृद्ध और विकसित होगा। रेलवे हॉल्ट के निर्माण से कहा कि ऱेम्बा से झारखण्डधाम तक सड़क सुदृढ़ीकरण का कार्य उन्होंने करवाया है । कार्यक्रम में जमूआ विधायक केदार हजरा ने कहा कि आज ऐतिहासिक पल है कि एक साथ दस सड़कों का शिलान्यास हो रहा है। कहा कि 2014 के पहले देश मे मात्र 7 एम्स थे आज 22 एम्स हैं। कहा देश गरीब देश की श्रेणी में था आज वर्ल्ड का तीसरा बड़ा इकोनॉमी बन गया है।
कहा कि जमुआ में पुल पुलिए एवं सड़को का जाल बिछाने का कार्य किया है।कहा सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में सड़क,बिजली और पानी आज पहुंच रही है कहा कि फिलवक्त ऱेम्बा भंडारों नदी,दलिया नदी पर,पोबी नदी पर,चांद करहाडीह एवं बेरगी में पुल निर्माण कार्य चल रहा है । कहा कि 36 सड़कों की स्वीकृति मिली है । सांसद और उनके मदद से कहा कि जमुआ में 150 किलोमीटर सड़कों का सुदृढ़ीकरण के कार्य सांसद और उन्होंने मिलकर स्वीकृति दिलाने का कार्य किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष महादेव दुबे ने किया। कार्यक्रम में हिरोडीह मण्डल अध्यक्ष प्रदीप सिंह,झारखण्डधाम मण्डल अध्यक्ष दशरथ वर्मा,हरला के पूर्व मुखिया महेंद्र यादव,वरिष्ठ नेता कैलाश प्रसाद साहू ,रामानन्द सिंह और हीरोडीह मण्डल के संयोजक विजयन्दन पांडेय ने विचार रखे कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव,राजेन्द्र यादव,विधायक प्रतिनिधि बैजू उर्फ बैजनाथ यादव के अलावे भाजपा के हीरोडीह मण्डल उपाध्यक्ष नरेश यादव, महामंत्री सूधीर राय, अधीर वर्मा सहित पवन द्विवेदी,उपेंद्र सिंह,जिबलाल यादव,, महेंद्र वर्मा,जनार्दन दास, राज सिन्हा, गोविंद सिंह,लखन यादव,कार्तिक मण्डल भोला पासवान,रामलाल मण्डल,होरिल राय सुखदेव यादव,सब्बीर अंसारी, सहित कई लोग मौजुद थे।