Eksandeshlive Desk
लोहरदगा: लोहरदगा जिला के सदर प्रखंड के हेसल पंचायत के कुरसे निवासी एवं पारा शिक्षक जाकिर हुसैन के छोटे बेटे दानिश हुसैन पूरे भारत के द्वारा आयोजित गेट परीक्षा में सातवाँ स्थान हासिल कर। पूरे लोहरदगा का नाम रोशन किया आज हमें फक्र होती है कि हमारे लोहरदगा जिला में भी ऐसी प्रतिभाशाली युवा है आज उन्हें अच्छी शिक्षा और दिशा देने की जरूरत है।हेसल पंचायत के करसे में जाकर झारखंड आंदोलनकारी लोहरदगा के पूर्व विधायक एवं आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष की धर्मपत्नी तथा केंद्रीय महासचिव तथा लोहरदगा विधानसभा प्रभारी नीरू शांति भगत ने जाकर सम्मानित करते हुए। उनके हौसले को बढ़ाते हुए ।उनके परिवार को धन्यवाद करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की कामना की और इन्होंने यह भी कही कि आज ऐसी प्रतिभाशाली लोग दिन प्रतिदिन आगे आगे अच्छे-अच्छे संस्था से अपनी शिक्षा अर्जन कर लोहरदगा का नाम रोशन करें और मैं भी इस कड़ी की एक अंग बनने की प्रयास रतर हूँ। पूर्व विधायक स्व कमल किशोर भगत जी के द्वारा विधायक की काल में स्थापित किए गए हुए शैक्षणिक संस्थाओं को झारखंड सरकार को सुध लेने की जरूर तक नहीं समझते हैं, आज हमारे लोहरदगा मे पूर्व विधायक जी के जो कार्य किया। आज वर्तमान की सरकार शिक्षण संस्था को सुदृढ़करण एवं सुंदरीकरण ना करके उन्हें जर्जर अवस्था में छोड़ दिया गया है और शिक्षा को व्यापार का रूप देकर वर्तमान सरकार और लोहरदगा के विधायक मंत्री छोड़ दिए हैं, आज लोहरदगा जिला एवं विधानसभा का सूद लेने या देखने के लिए विधायक जी के पास समय की अभाव हैं, आने वाले दिनों में लोहरदगा की जनता भली प्रकार से उन्हें जवाब देगी। श्रीमती भगत के साथ में उपस्थित रहे सदर प्रखंड के कार्यकारी अध्यक्ष किशोर उरांव दिनेश उराँव जाकिर हुसैन मुस्तफा अंसारी नरेश साहू आदि ।