sunil Verma
रांची : अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू )के रांची विश्वविद्यालय अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा के रांची विश्वविद्यालय के पीजी वाणिज्य विभाग के भवन की स्थिति बिल्कुल दयनीय है आए दिन वहां कोई ना कोई घटना घटने की आशंका बनी रहती है लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है वहीं दूसरी ओर रांची विश्वविद्यालय के कुलपति ने अपने चेंबर और मौलाना आजाद सीनेट हॉल में एनसीसीफ के दफ्तर को संवारने के लिए लगा दिए करोड़ों रुपए। वहीं पीजी के अधिकांश विभागों में वॉटर प्यूरीफायर मशीन है ही नही और जिन विभागों में वॉटर प्यूरीफायर मशीन लगा हुआ है वह निष्क्रिय अवस्था में है जिसके कारण छात्र छात्राओं को पेयजल के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है। अभिषेक शुक्ला ने आगे कहा के अगर जल्द ही विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा वाणिज्य विभाग के नए भवन का शिलान्यास नहीं किया गया एवं छात्र-छात्राओं के लिए पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं कि गई तो छात्र आजसू के सदस्य रांची विश्वविद्यालय के कुलपति का घेराव एवं विश्वविद्यालय में तालाबंदी के लिए बाध्य होंगे।