पलक कुमारी ने मैट्रिक में 92% अंक लाकर में कीर्तिमान किया स्थापित

360° Education Ek Sandesh Live

अशोक वर्मा
मोतिहारी: नगर के बनियापति मोहल्ला निवासी आरती देवी एवन कन्हैया कुमार की पुत्री पलक कुमारी ने 92% अंक के साथ मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण होकर जिले में कृतिमान स्थापित किया. गोपाल साह इंटर कॉलेज की छात्रा पलक कुमारी अति साधारण परिवार से आती है. अपने मेहनत एवं दृढ संकल्प के बदौलत आरती कुमारी ने सम्मानजनक अंक लाकर यह साबित कर दिया की पढ़ाई एवं परीक्षा में सफल होने में मुख्य कड़ी मेहनत और पढ़ाई पर केंद्रित होना होता है. इसके लिए धन बड़े और महंगे कोचिंग कोई मायने नहीं रखता. कोई भी छात्र सम्मानजनक अंक क़े साथ बेहतर रिजल्ट प्राप्त कर सकता है. हां हमें सिर्फ अपने लक्ष्य को ही देखना होगा. ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र पर पलक को सेवा केंद्र प्रभारी ने शाल ओढ़ा कर तथा ईश्वरीये सौगात भेट कर भविष्य में और बेहतर करने की शुभकामना दी. पलक कुमारी ने बताया कि मैं मेडिकल की पढ़ाई करुंगी. पलक कुमारी द्वारा लाये गए बेहतर रिजल्ट पर नगर के कई लोगों ने बधाई थी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की.बधाई देने वालों में इंजीनियर बी के हरिशंकर अशोक वर्मा, बीके बंशीधर, बीके शकुंतला बीके सुरेंद्र. मीणा.बीके माधुरी आदि है.