Eksandeshlive Desk
गिरिडीह : समाहरणालाय सभागार कक्ष में उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जन शिकायत व इंटरनल ट्रैकिंग सिस्टम(ITS) की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने विभागवार जन शिकायत व इंटरनल ट्रैकिंग सिस्टम(ITS) की समीक्षा की, तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन शिकायत पोर्टल पर किसी भी प्रकार की कोई शिकायत लंबित नहीं रहनी चाहिए। इसके साथ ही अधिकारी समय-समय पर जन शिकायत व इंटरनल ट्रैकिंग सिस्टम को भी चेक करें और निर्धारित समयावधि में ही शिकायतों को हल करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उपायुक्त ने सभी कार्यालय प्रधान को सख्त निर्देश दिया कि जन शिकायत व इंटरनल ट्रैकिंग सिस्टम के तहत प्राप्त आवेदनों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करें।
बैठक में उपरोक्त के आलावा उप विकास आयुक्त दीपक दुबे, अपर समाहर्ता, उप नगर आयुक्त, सभी कार्यालय प्रधान जिला स्तरीय समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।