Ketu Singh
रजरप्पा: रामगढ़ प्रखण्ड के दोहाकातु पंचायत सचिवालय में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर अतिथि के रूप में रामगढ़ जिला परिषद सदस्य धनेश्वर महतो उर्फ डीएम एवं विशिष्ट अतिथि प्रमुख करुणा देवी, उप प्रमुख पुनीता देवी मौजूद रहे. साथ में मौजूद बीडीओ पूजा कुमारी, बीस सूत्री अध्यक्ष सुनिल करमाली, बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष दिनेश मुंडा, दोहाकातु मुखिया कलावती देवी, कुंदरुकलां मुखिया किशुन राम मुंडा एवं समाजसेवी पिंकी देवी, वार्ड सदस्य एक रूपलाल बेदिया शामिल थे। अथितियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया और सभी स्टॉल का निरीक्षण कर लाभुकों के बीच फुलो झानो योजना के तहत चेक राशन कार्ड जॉब कार्ड कंबल धोती साड़ी प्रधानमंत्री अबुवा आवास सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत बच्चीयों के बीच चेक का वितरण किया. साथ ही कार्यक्रम के बारे लोगो को जानकारी दिया. इससे पूर्व यहां पहुँचे अथितियों का स्वागत बुके देकर किया गया. मौके पर पंचायत सेवक महेश प्रजापति सहित कई मौजूद थे. वही कार्यक्रम में पूरे दोहाकातु पंचायत के ग्रामीण सैकडो की संख्या में उपस्थित थे.