बासुदेव चैटर्जी स्मृति फाउंडेशन ने जरूरतमंदों के बीच कंबल बॉटा

360° Ek Sandesh Live

नामकुम :नामकुम के सिदरौल बाजार में स्वर्गीय बासुदेव चैटर्जी स्मृति फाउंडेशन द्वारा स्वर्गीय बासुदेब चेटर्जी की चौथी पुण्यतिथि पर 500 गरीबों वह जरूरतमंदों के बीच के कम्बल का वितरण एवं भोजन का बितरण किया गया ।
इस पर मुख्य अतिथि के रूप में इचागढ़ बिधायक सविता महतो व खिजरी विधायक राजेश कच्छप सामिल हुए। फाउंडेशन के अध्यक्ष राजिब चटर्जी फाउंडेशन द्वारा लगातार किए जा रहे कार्य का एवं समाज के प्रति फाउंडेशन का उत्तरदायित्व के बारे में बताया। विधायक राजेश कच्छप ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि फाउंडेशन 4 वर्षों से जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण व अन्य सामाजिक कार्य करते आ रही है यह सारे बहुत ही सहारणीय है। इसी तरह अन्य संस्थाओं को भी प्रेरित होकर अन्य लोगों को भी धरातल पर जाकर लोगों के बीच मदद करने की जरूरत है। उन्होंने फाउंडेशन के द्वारा किए जा रहे कार्य का भरपूर प्रशंसा की।
इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सतीश पाल मुजंनी, रांची जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रमेश पांडे,पूर्ब पार्षद अरुण झा, ओमप्रकाश, पूर्व सरपंच टाटी पंचायत सैलेश मिश्रा, फेडरेशन झारखंड चैम्बर आॅफ कॉमर्स के कार्यसमिति सदस्य नोवजोत सिंह रूबल , होटल एसोसिएशन के उपधाक्ष राजा बग्गा, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय सहाय इत्यादि उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में फाउंडेशन के महासचिव पवन झा, मंटू लाला, अनिल सराफ , मिंटू सिंह , संजीव सिंह, साकिब रहमान , अश्विनी आनंद, देबोज्योति चैटर्जी, बाबू, जैनुल आबेदिन रिंकु , आदि का प्रमुख योगदान रहा।