मांडर महाविद्यालय में राशि के हेरा फेरी की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करें कुलपति: आजसू

360° Education Ek Sandesh Live


sunil Verma
रांची: अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू)का प्रतिनिधिमंडल रांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजीत कुमार सिन्हा से मुलाकात कर उन्हें मांडर महाविद्यालय मे 68.59 लाख रुपए की हेरा फेरी के मामले से अवगत कराते हुए उन्हें मांग पत्र सौंपते हुए रांची विश्वविद्यालय छात्र आजसू इकाई के अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने रांची विश्वविद्यालय के कुलपति से कहा 68.59 लख रुपए छात्र-छात्राओं से लिए गए लेकिन वह महाविद्यालय के रिकॉर्ड में नहीं है एक ही नंबर के दो-दो चालान कैसे छपे, महाविद्यालय के नए कैशबुक में भी भारी अनियमितता दिखाई देती है डेली कलेक्शन रजिस्टर पर भी प्राचार्य का हस्ताक्षर नहीं है। मनी रिसिप्ट जारी करने के लिए कभी भी कॉलेज के प्राचार्य द्वारा इसे प्रमाणित नहीं किया गया है इंटरमीडिएट सेक्शन के साथ-साथ डिग्री सेक्शन के लिए भी कोई अलग खाता नहीं रखा गया। छात्र आजसू के सदस्यों ने कुलपति से कहा कि इस मामले की निष्पक्षता से जांच करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की कृपा की जाए अन्यथा छत्र (आजसू )आंदोलन के लिए बाध्य होगी। मौके पर मौजूद कुलपति ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से कहां इस मामले पर निष्पक्ष जांच चल रही है सभी दोषी पदाधिकारी कर्मचारी जो भी इस मामले में सनलिप्त पाए जायेगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।