ओरमांझी मे अतिथि रेस्टोरेन्ट से भारी मात्रा अबैध शराब बरामद, मैनेजर गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांंची: ओरमांझी थाना की पुलिस ने अबैध शराब की खरीद बिक्री की रोकथाम करने के लिए कई रेस्टोरेन्ट और होटलों में छापामारी की। ओरमांझी थाना की पुलिस ने छापामारी के दौरान भारी मात्रा में अबैध शराब को बरामद किया।
लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने अबैध शराब के कारोबार करने वाला ेके बिरूद्व कार्रवाई किया जा रहा हैं। एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना मिली की ओरमांझी थाना क्षेत्र में अबैध शराब की खरीद बिक्री किया जा रहा हैं।
सूचना के आधार पर सिल्ली डीएसपी के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ओरमांझी थाना क्षेत्र अंर्तगत अतिथि रेस्टोरेन्ट में छापामारी कर भारी मात्रा में अबैध शराब और स्प्रीट शराब बरामद किया है। पुलिस ने रेस्टोरेन्ट से अबैध शराब की 40 बोतले बरामद किया है। साथ ही अतिथि रेस्टोरेन्ट के मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है। वही रेस्टोरेन्ट संचालक पुसिल को देखकर मौके से फरार हो गया।

Spread the love