Eksandeshlive Desk
गिरिडीह : केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि चुनावी जनसभा को संबोधित करने गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखण्ड के पेशम आ रहे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को कोडरमा संसदीय क्षेत्र की जनता उत्सुकता से इंतजार कर रही है। कोडरमा के लोग प्रधानमंत्री का इंतजार आभार के साथ कर रहे हैं और नई अपेक्षाओं के साथ भी। कोडरमा संसदीय क्षेत्र की जनता प्रधानमंत्री को सरिया रेल ओवरब्रिज, कोडरमा – गिरिडीह रेल लाइन पर आसनसोल और रांची के लिए एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन, अमृत भारत स्टेशन के रूप में कोडरमा और हजारीबाग रेलवे स्टेशनों का विकास, कोडरमा के करमा में मेडिकल कॉलेज एवं नर्सिंग कॉलेज, पीएम ऊषा के तहत विनोबा भावे विश्वविद्यालय को 100 करोड़ रुपए का अनुदान आदि साैगातों के लिए प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देगी। बिरनी के पेशम में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के उपरांत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं – कार्यकर्ताओं के साथ व्यवस्था संबंधी बैठक के दौरान अन्नपूर्णा देवी ने ये बातें कहीं।
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि कोडरमा संसदीय क्षेत्र के चहुंमुखी विकास की हमारी आकांक्षा को हमारे नेतृत्व ने हमेशा प्रोत्साहित किया। केंद्र सरकार के लोक उपक्रमों के सीएसआर मद से हुए विकास कार्य इसका प्रमाण देते हैं। सीएसआर के माध्यम से हमें संसदीय क्षेत्र के सरिया और धनवार में दो कॉलेजों के भवन, पांच सामुदायिक भवन, स्कूलों की चारदीवारी, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, ओपन जिम, सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन, आरओ वाटर प्लांट, सोलर हाई मास्ट लाइट, दो चलंत चिकित्सा वाहन आदि परियोजनाओं का क्रियान्वयन करने का अवसर मिला।
कोडरमा में राज्य की मतलबपरस्त गठबंधन सरकार की झूठ और लूट आधारित नीति के कारण पत्थर, ढिबरा और बालू का वैध कारोबार ठप्प है जिसकी वजह से लोगों को तकलीफ हो रही है। दूसरी तरफ, गठबंधन के गुर्गे सत्ता के संरक्षण में धड़ल्ले से इन चीजों का अवैध कारोबार कर रहे हैं। हमारा प्रयास होगा कि कोडरमा संसदीय क्षेत्र में एक इंडस्ट्रियल कोरिडोर बने जिससे इस क्षेत्र में रोजी रोजगार का वैकल्पिक रास्ता खुले।
उन्होंने कहा कि कोडरमा संसदीय क्षेत्र आज़ादी के बाद से ही वामपंथी उग्रवाद यानि लाल आतंक से त्रस्त रहा है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की सख्ती का परिणाम है कि अब जंगलों से लाल आतंक का खात्मा हुआ है। लेकिन हमें तो उनसे भी निपटना है जो जंगल से निकलकर हमारे बीच आ गए हैं लेकिन अपनी हिंसक और अराजक प्रवृत्ति के कारण शहरों और गांवों को ही अराजकता का जंगल बनाने पर तुले हुए हैं।
बड़ा खतरा ये है कि इन अराजक शक्तियों को सेना और आदिवासियों की जमीन हड़पनेवाले जेएमएम, चपरासी के घर नोटों का पहाड़ रखनेवाली भ्रष्ट कांग्रेस और बालू चोर को आगे बढ़ाकर झारखण्ड में शून्य हो चुकी अपनी राजनीति दुबारा शुरू करने की कोशिश कर रहे राजद का समर्थन मिल रहा है।
मतलब साफ है, सारे चोर इकट्ठे हो गए है। अपना वंशवाद बचाने और बढ़ाने के लिए, लूटकर इकट्ठे किए गए नोटों को बचाने के लिए, लूट और झूठ का कारोबार जारी रखने के लिए इकट्ठे हो गए हैं। दूसरी तरफ, आपके चौकीदार हैं जो आपको लूट से बचाने में लगे हैं, लुटेरों को पकड़ने और सजा दिलाने में लगे हैं। अब जनता ही तय करेगी कि कोडरमा को चोर चाहिए या चौकीदार चाहिए।
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि ये चोरों का ऐसा गिरोह है जो “जागते रहो” चिल्लाता है। ये गिरोह एक तरफ शोर मचाता है कि संविधान और लोकतंत्र खतरे में है और दूसरी तरफ जैसे ही मौका मिलता है तेलंगाना और कर्नाटक में ये लोग ओबीसी के आरक्षण में सेंधमारी कर मुसलमानों को धर्म के आधार पर आरक्षण दे देते हैं।