रांची में शांतिपूर्ण मतदान में संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाबलों ने किया फ्लैग मार्च

360° Crime Ek Sandesh Live

रांची पुलिस ने आम लोगों से बिना किसी डर भय के वोट करने की अपील की

Kamesh Thakur

रांची: राजधानी रांची में 25 मई को लोकसभा का चुनाव है। शांतिपूर्ण मतदान को लेकर गुरूवार को रांची पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में राजधानी के संवेदनशील इलाके लोअर बाजार, मोहाजिद नगर, निजाम नगर समेत कई इलाके में सुरक्षाबलों के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस के पदाधिकारियों ने आम लोगों से बिना किसी डर भय के वोट करने की अपील की।
मतदान को लेकर जिला पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये गये हैं। मतदान को लेकर जिला पुलिस के अलावा अर्द्ध सैनिक बल, सीआरपीएफ, जैप, आईआरबी समेत अन्य बलों को भी बुलाया गया है। ताकि मतदान के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो। हर थाना क्षेत्र में बने बूथों को पूरी तरह से सुरक्षित रखा गया है। वहीं इधर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने को लेकर शहरी क्षेत्रों के अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण भी किया गया।
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में झारखंड के चार लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। राज्य के तीसरे चरण में रांची, गिरिडीह, धनबाद और जमशेदपुर में 25 मई को वोट डाले जायेंगे।