भाजपा युवा मोर्चा ने निकाली बाइक रैली

360° Ek Sandesh Live Politics

Mustafa Ansari

रांची : भाजपा युवा मोर्चा की ओर से गुरूवार को मेसरा मंडल में बाइक रैली निकाली गई। भाजपा युवा मोर्चा मेसरा मंडल अध्यक्ष शिवलाल महतो की अगुवाई में निकाली गई बाइक रैली के मुख्य अतिथि प्रदेश एससी मोर्चा मंत्री कमलेश राम मौजूद रहे। बाइक रैली बीआईटी चौक से होते हुए केदल,मेसरा,नेवरी,चुटू,दुबलिया,हूंदूर एवं सभी चौक चौराहों से गुजरते हुए चंदवे चौक में पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। मौके पर प्रदेश एससी मोर्चा मंत्री कमलेश राम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सेवा सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रही है। और आने वाले समय में भी यह यात्रा अनवरत जारी रहेगी। युवा मोर्चा ध्यक्ष शिवलाल महतो ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेल लाइन दोहरीकरण,चारों ओर हाईवे का जाल बनाने सहित अनेक ऐसे कार्य हुए हैं,जिससे जनपद विकास की मुख्य धारा से जुड़ा है। इस अवसर पर अमित साहू,नीरज मुंडा,अभिषेक महतो,रामलाल महतो, पप्पू महतो श्याम महतो सहित सैकड़ों की संख्या में भाजयुमो कार्यकर्त्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।