पीएलएफआइ के नाम से दस लाख रंगदारी मांगने के आरोप में दो गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

रांची: तुपुदाना ओपी पुलिस ने उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के नाम से दस लाख रूपये रंगदारी मांगने के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में समसेर अंसारी और तैयब अंसारी दोनों ठाकुरगॉव का रहने वाला शामिल है। अपराधियों ने अधिवक्ता ज्योति आनन्द से पीएलएफआई के नाम से दस लाख रूपये में मांग की थी। रंगदारी नही देने पर गोली मारने की धमकी दी थी।
इस मामले को लेकर ज्योति आनन्द ने तुपुदाना ओपी में 16 मई को मामला दर्ज कराया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए ओपी प्रभारी दुलाल कुमार महतो ने त्वरित कार्रवाई करतें हुए दो अपराधियों को गिरफ्ततार किया है। ओपी प्रभारी श्री महतो ने बताया कि पुलिस कि अनुसंधान के दौरान पता चला कि दस लाख रूपये रंगदारी मांगने वाला ठाकुरगांव थाना इलाके में है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये दोनों अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा।