sunil Verma
रांची: भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ झारखंड प्रदेश की प्रदेश स्तरीय बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय सभागार में हुई जिसमें मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री सह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी तथा प्रदेश संगठन महामंत्री आदरणीय कर्मवीर सिंह उपस्थित हुए । बैठक में राज्य के विभिन्न जिला मंडलों से आए प्रकोष्ठ के पदाधिकारी,कलाकार शामिल हुए।बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री मरांडी ने कहा सिर्फ भाजपा ही है जो प्रकोष्ठ एवम हर तरह से कार्यकर्ता को जोड़ने का काम करती है।कहा कि सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के माध्यम से पूरे झारखंड के गांव गांव में झारखंड की समृद्ध संस्कृति के बारे में जनता को जागरूक करना है ।गांव कस्बे में जो कलाकार हैं उनको सामने लाना है । उन्होंने कहा कि राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है। प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता जन जन तक इस विरासत को पहुंचाएं।उससे जोड़ें।प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने प्रकोष्ठ का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि प्रकोष्ठ को छोटा नहीं समझना है इसकी जिम्मेदारी बड़ी है । मंडल एवं पंचायत स्तर में बालक बालिकाओं को जोड़कर कलाकार की टीम बनाएं। कहा मोदी जी के कार्यों को गीतों में पिरोना है तथा नुक्कड़ सभा के माध्यम से जनता के सामने जाना है । प्रकोष्ठ की टीम को व्यापक बनाना है जिससे कलाकार वृंद के माध्यम से मोदी सरकार के कार्यों को गांव गांव में पहुंचाया जाए।कलाकारों को जागरूक करने की जरूरत है । प्रकोष्ठ लोक कलाकारों की आवाज बने।सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अशेष बारला ने कहा कि झारखंड की समृद्ध संस्कृति दिनों दिन विलुप्त होते जा रही है इसको संरक्षित रखते हुए समृद्ध बनाना है।