Eksandesh Desk
हजारीबाग: मतगणना स्थल पर सुबह करीब 8:00 बजे से गिनती प्रारंभ हुई वहीं कांग्रेस से प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल करीब 9:00 बजे मतगणना स्थल पहुंचे विभिन्न विधानसभा वार में चल रही गिनती का जायजा लेते हुए वह करीब 1:30 बजे तक स्थल पर मौजूद रहे, मतगणना स्थल पर हम विधि व्यवस्था की बात करें तो सभी कुछ सुचारू रूप से चल रहा था । सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहे थे। जिला मोड़ से कोई भी बड़ी वाहन बाजार समिति की ओर प्रवेश नहीं कर रही थी तो वही होमगार्ड चौक से बाजार समिति तक कोई भी दो पहिया वाहन प्रवेश नहीं दिया जा रहा था।
पूरी शांतिपूर्वक गिनती प्रतिक्रिया चल रही थी। भाजपा समर्थक पांचवी राउंड के बाद अति उत्साह में नजर आए और सातवें राउंड तक भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल बाजार समिति पहुंचे जहां पर भाजपा समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। नवी राउंड तक ताशा पार्टी एवं मानव रूपी हनुमान जी सभी को आकर्षित करते हुए नजर आए और देखते ही देखते भाजपा कार्यकर्ताओं में एक अलग उत्साह और उमंग छा गया आतिशबाजी के बीच मिठाइयां बांटने लगी। वही दूसरी और कांग्रेस कार्यकर्ता सातवीं राउंड के बाद भी अपने प्रत्याशी की जीत का दावा ठोकते नजर आ रहे थे,कहा रहे थे अभी और राउंड बाकी है !मनीष जायसवाल ने सातवीं राउंड में बातचीत में उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है, सभी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।