सीता सोरेन का इस्तीफा अब तक स्वीकार नहीं

360° Ek Sandesh Live Politics

sunil
रांची : दुमका लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ीं सीता सोरेन ने करीब ढाई माह पहले अपनी बेटी के ई-मेल आईडी से झारखंड विधानसभा के स्पीकर को इस्तीफा सौंपा था। लेकिन स्पीकर ने अब तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है। जानकारी के अनुसार, स्पीकर ने सीता को नियम के अनुसार इस्तीफा देने को कहा है। नियम के अनुसार सीता सोरेन को खुद या फिर अपने विशेष दूत के माध्यम से त्यागपत्र भेजना होगा। सीता सोरेन झामुमो से तीन बार विधायक रही हैं।