अर्न्तजिला के मोबाईल चोर गिरोह के दो नाबालिग सहित सात गिरफ्तार, 79 मोबाईल बरामद

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur
रांची: रातु थाना की पुलिस ने अन्तरजिला मोबाईल चोर गिरोह के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए बडी सफलता मिली है। गिरफ्तार आरोपियों मेंं लडू नोनिय, जितेन्द्र नोनिया, पुसवा नोनिया, अर्जुन नोनिया, मिथुन दास शामिल है। वही दो किशोर विधि निरूद्ध किया।
रातु थाने की पुलिस ने साहिबगंज जिला के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के सात मोबाईल चोर को गिरफ्तार किया है। इन गिरोह के सदस्यों के पास से पुलिस ने चोरी की 79 मोबाईल को बरामद किया ।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को एतवार बाजार से एक किशोर का मोबाईल चोरी करने के प्रयास मे पकडा गया था। पकडे गये किशोर ने पुलिस को बताया कि इनके साथी कमडे में किराये के मकान में रहते है। जो अलग-अगल क्षेत्रों में मोबाईल की चोरी करते है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी मुख्यालय टू के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कमडे स्थित सूर्या नगर में बिटटू चौधरी के घर में छापेमारी कर कमरे में रह रहे छह लोगों को पकड़ा। जिसमें एक नाबालिग किशोर भी था। घर मे तलाशी के क्रम में अनलोगों के पास से कुल 79 मोबाईल बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि रांची के दलादली चौक,कटहल मोड़, सदर बाजार, फिरायालाल चौक, सर्जना चौक, कांटाटोली चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक इत्यादि से मोबाईल की चोरी करते है। जब काफी संख्या में मोबाईल जमा हो जाने पर ट्रेन से अपने गांव बाबुपुर थाना तिनपहाड़Þ जिला साहेबगंज ले जाते है। वही से बंग्लदेश से आदमी आकर चोरी का मोबाईल को खरीद कर ले जाता हैं। जिससे अच्छी खाशी कमाई हो जाती है। इन सभी ने अपना दोष स्वीकार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा।