झारखंड सरकार एचईसी को टेक ओवर करने को तैयार, दिल्ली जाकर केंद्र सरकार से बात करेंगे मुख्यमंत्री

360° Ek Sandesh Live Politics


by sunil
रांची: एचईसी के पांच यूनियन के प्रतिनिधि मण्डल झारखण्ड के कृषि मंत्री दीपिका पाण्डेय और विधायक राजेश कच्छप के साथ झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिलकर एचईसी की समस्या को बताई। प्रतिनिधियों ने कहा कि एचईसी झारखण्ड की शान है और इसे केंद्र सरकार बंदी के कगार पर ला दिया है। यहां पर काम करने वाले क्रमचारियो के 24 महीने से वेतन बकाया है। 5 यूनियन के प्रतिनिधियों से हेमन्त सोरेन ने कहा कि झारखण्ड सरकार एचईसी को टेक ओवर करने को तैयार हैं। और मैं दिल्ली जाकर केंद्र सरकार से एचईसी को झारखण्ड सरकार को देने की बात करेंगे। प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा और आग्रह किया कि जल्द से जल्द एचईसी के मुद्दे को लेकर ठोस कदम उठाए नही तो यहां के कर्मी खाने बिना मर जायेंगे। मिलने वालों में एचईसी श्रमिक संघ यूनियन के अध्यक्ष शनि सिंह, एचईसी लिमिटेड श्रमिक कर्मचारी यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार, हटिया कामगार यूनियन के महामंत्री एम पी रामचंद्रन, जनता मजदूर यूनियन के महामंत्री एस जे मुखर्जी, हटिया लोकमंच यूनियन के महामंत्री विमल महली शमिल थे।