एलआरडीसी ने मंईयां सम्मान योजना शिविर का किया निरीक्षण

360° Ek Sandesh Live

NUTAN

पेशरार/लोहरदगा: गुरुवार को लोहरदगा जिला एवं एलआरडीसी सुजाता कुजूर ने पेशरार प्रखंड के ग्राम गढ़कसमार के हेंसाग पंचायत भवन में कैम्प लगाकर झारखण्ड सरकार द्वारा मंईयां सम्मान योजना का शिविर आयोजित की गई। शिविर को संबोधित करते हुये सुजाता कुजूर ने बताया कि इस योजना का लाभ पाने के लिए अब आवेदिका के नाम का राशन कार्ड होना जरूरी नहीं है। इसके लिए आवेदिका के पिता या पति के नाम का राशन कार्ड होना ही मान्य होगा। इसके लिए अतिरिक्त अब आवेदिका का मतदाता पहचान पत्र होना जरूरी नहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनवाड़ी केंद्र और पंचायत भवन तथा आंगनवाड़ी केंद्र को आवेदन संग्रहण केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है। उन्होंने ने कहा है कि सभी आंगनवाड़ी केंद्र पर सेविका द्वारा सभी आवश्यक दस्तावेज (एक पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति, राशन कार्ड की छायाप्रति एवं स्वघोषणा पत्र) आवेदन के साथ प्राप्त किया जाए। आवेदन संग्रहण केंद्र पर सरकारी कर्मी/आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका द्वारा आवेदिकाओं से पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र प्राप्त कर पावती दिया जाएगा। जिसमें प्राप्तकर्ता द्वारा अपना नाम, पदनाम तथा मोबाईल संख्या स्पष्टतः अंकित किया जाए। आंगनवाड़ी केंद्रों पर सरकारी कर्मी के रूप में महिला पर्यवेक्षिका को नामित किया गया है।