भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री 11 व 12 अगस्त को नेपाल की आधिकारिक यात्रा पर होंगे

States

आशुतोष झा
काठमांडू : भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री 11 व 12 अगस्त को नेपाल की विदेश सचिव सेवा लम्साल के निमंत्रण पर नेपाल की आधिकारिक यात्रा पर होंगे। विदेश सचिव की आगामी यात्रा दोनों देशों के बीच नियमित उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा को जारी रखती है और यह उस प्राथमिकता को दर्शाती है जो भारत अपनी पड़ोसी प्रथम नीति के तहत नेपाल के साथ अपने संबंधों को देता है। भारत और नेपाल एक सदियों पुरानी सभ्यतागत, सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के बीच जुड़ाव साझा करते हैं, और हाल के वर्षों में नेपाल में उच्च स्तरीय आदान-प्रदान और प्रमुख बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी परियोजनाओं में निरंतर गति के साथ दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग और मजबूत हुआ है। भारत सरकार की सहायता से पूरा किया गया और नए कार्य शुरू किए गए। विदेश सचिव की यह यात्रा हमारे द्विपक्षीय संबंधों को और आगे बढ़ाने का अवसर होगी।