Eksandeshlive Desk
सिमडेगा:– 29 अगस्त को प्रोजेक्ट छलांग के तत्वधान राजकीय उत्कृमित मद्य विद्यालय टेंसेरा(गोबरधसा )कोलेबिरा में अल्मा मेटर संस्था कि ओर से राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया. जिसमें इएलएमएस स्पोर्ट फाउंडेशन, दानी फाउंडेशन, पिरामल फाउंडेशन और तैंसेरा स्कूल के शिक्षक और का मत्वपूर्ण सहयोग रहा. इस मौके पर प्रधानाध्यापक उमाशंकर प्रसाद ने अपने उदघाटन सम्बोधन में बताये कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद कि याद में खेल दिवस मनाया जाता हैl वही शिक्षक कुमुद बिहारी ने बताये कि शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास के लिए खेल की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया वहीं अनातोल कुल्लू की ओर से बताया गया की सिमडेगा खेल का जिला है हमारे स्कूल से भी अब विद्यार्थी खेल में नाम रोशन करेगे l राष्ट्रीय खेल दिवस मे सभी बच्चे भाग लिए और काफ़ी उत्साहित हुए l अल्मा मेटर के द्वारा खेल मै विजेता और उपविजेता टीम क़ो मोमेंटो दिया गया और बेस्ट खिलाडी सुदर्शन बरला और सुमनती कुमारी क़ो मैडल देकर सम्मानित किया गया। अल्मा मेटर के प्रोजेक्ट मैनेजर भूपेंद्र कंसारी की ओर स्वागत सम्बोधन में बताये कि हमलोग और पंद्रह स्कूल में इस तरह का आयोजन करेंगे l इस खेल दिवस में क़क्छा 6-8 तक के विद्यार्थी क़ो बिल्डिंग बुलडोज़र, पिट्ठू फुटबाल, डॉज हेंडबोल, फन गेम, और 1-5के विद्यार्थी क़ो चमच रेस फन गेम आदि किया गया l इस प्रोग्राम क़ो सफल बनाने में तैंसेरा स्कूल के अध्यापक एवं शिक्षक, अल्मा मेटर संस्था से भूपेंद्र कंसारी, शशि भूषण साहू, दीपक दास, आशा तोपनो का मत्वपूर्ण भूमिका रही l