सीसीएल में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ

360° CCL Ek Sandesh Live


by sunil
रांची : सीसीएल मुख्यालय में सीएमडी निलेन्दु कुमार सिंह ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई। इस अवसर पर निदेशक पवन कुमार मिश्रा, निदेशक हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक हरीश दुहान, निदेशक सतीश झा, सीवीओ पंकज कुमार, मुख्यालय के महाप्रबंधक व विभागाध्यक्षगण और बड़ी संख्या में अघिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। शपथ के तौर पर सभी लोगों ने यह प्रण लिया कि मैं न तो गंदगी करूंगा और न ही किसी और को करने दूंगा साथ ही सबसे पहले अपने से, अपने परिवार से, अपने मुहल्ले से, अपने गांव से, और अपने कार्यस्थल से शुरूआत करूंगा। मैं मानता हूँ कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं, उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते हैं। अत: मैं हर साल 100 घंटे यानी हर हफ़्ते दो घंटे स्वच्छता के लिए स्वैच्छिक रूप से श्रम दान करूंगा। गौरतलब हो कि स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितम्बर से शुरू होकर गाँधी जयंती यानि 02 अक्टूबर तक पूरे देश में मनाया जाएगा जिसके तहत सीसीएल के सभी कमान क्षेत्रों में स्वच्छता से सम्बंधित जागरूकता अभियान चलाकर विभिन्न कार्यस्थलों को चिन्हित कर स्वच्छ बनाया जायेगा। इस वर्ष का थीम है “स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता।” यह थीम स्वच्छता को दैनिक जीवन और संस्कृति के हिस्से के रूप में अपनाकर संशोधित दृष्टिकोण के साथ व्यवहार परिवर्तन की ओर बढ़ने के परिप्रेक्ष में बदलाव का संकेत देती है। इस अभियान के तहत स्वच्छता सम्बंधित कला एवं निबंध प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस मौके पर सफाई मित्रों के लिए आधार शिविर का आयोजन किया गया तथा स्वच्छता ही सेवा अभियान को सफल बनाने के लिए कई पहलों को अंतिम रूप दिया गया।