मुख्यमंत्री निरंतर झारखंड को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत: कल्पना सोरेन

360° Ek Sandesh Live Politics

मांडर : मंईयाँ सम्मान यात्रा कार्यक्रम लोहरदगा,मांडर एवं रातू में मंगलवार को हुआ । लोहरदगा में कार्यक्रम स्थल से ही झारखंड की लगभग 50 लाख बेटियों ,माताओं ,बहनों एवं दीदियों के खाते में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयाँ सम्मान योजना की तीसरी किस्त की राशि उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की गई। मंत्री बेबी देवी ने बटन दबाकर लगभग 497 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खातों में ट्रांसफर कीं । इस अवसर पर मंत्री बेबी देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की सोच झारखंड की दीदियों, माताओं , बहनों को भी आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है । इसलिए झारखंड मुख्यमंत्री मंईयाँ सम्मान योजना के माध्यम से उन्हें आर्थिक मदद दी जा रही है। उन्हें मजबूती प्रदान की जा रही है । दीपिका पांडेय सिंह ने कार्यक्रम में आयीं हजारों महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयाँ सम्मान योजना के माध्यम से अब तक झारखंड की 50 लाख महिलाओं को जोड़ा गया है। नवरात्र के अवसर पर आज झारखंड की करीब 50 लाख माताओं ,बहनों ,बेटियों के खाते में तीसरी किस्त की राशि भेजी जा रही है । उन्होंने कहा कि राज्य में पहली बार महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की बात की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में झारखंड में कई कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं, यदि काम गिनाना करना शुरू करें, तो लिस्ट काफ़ी लंबी हो जाएगी ।सरकार अबुआ आवास योजना के ज़रिये लाभुकों को पक्का मकान उपलब्ध करा रही है । विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने कार्यक्रम में शामिल महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपका हौसला ही मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की असली पूंजी है ।वह चाहते हैं कि झारखंड की आधी आबादी सशक्त बनें। मज़बूत रहें। मानसिक रूप से, शारीरिक रूप से भी और आर्थिक रूप से भी । उन्होंने कहा कि ये सिर्फ़ राशि नहीं है, यह आधी आबादी का आत्मविश्वास है । झारखंड में पहली बार आपका बेटा, आपका दादा मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आधी आबादी को वो सम्मान दिया है जिसकी वो हकदार थीं । उन्होंने कहा की महिलाएँ परिवार को ,समाज को आगे बढ़ाने का काम करती हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयाँ सम्मान योजना की राशि की तीसरी किस्त आपको नवरात्र के अवसर पर दी जा रही है ।इससे पहले पहली किस्त रक्षाबंधन के अवसर पर और दूसरी किस्त करम पूजा के अवसर पर दी गई थी ।उन्होंने कहा कि हम जहाँ जा रहे हैं, हमें उत्साह,तरंग और उमंग नजर आ रहा है। कल्पना सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन निरंतर झारखंड को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं ।उन्होंने कहा कि अपने हक़ अधिकारों की बात करने के लिए शिक्षित होना बहुत ज़रूरी है ।इसीलिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्कूल ऑफ़ एक्सिलेंस की शुरुआत की, ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। साथ ही सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना दी, ताकि पैसे के अभाव में बच्चियों की पढ़ाई बीच में न रुके। बच्चे-बच्चियों को साइकिल देने का काम किया, ताकि वे दूर स्कूल भी जाकर पढ़ाई कर सकें ।झारखंड में बच्चों को विदेश में पढ़ने के लिए छात्रवृत्ति योजना से राशि उपलब्ध करायी जा रही है।झारखंड की आपकी अपनी सरकार आपके लिए ही काम कर रही है ।