संगणक आचार्य विकास कुमार मेहता का स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित

Education Ek Sandesh Live

NUTAN

लोहरदगा: शनिवार को शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर लोहरदगा के संगणक आचार्य स्नेह मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इसमें कक्षा षष्ठ से दशम के भैया नहीं-बहन शामिल हुए। संगणक आचार्य विकास कुमार मेहता जी को प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास के द्वारा सम्मानित किया गया। प्रबंधकारिणी समिति के द्वारा भी शुभकामना दी गई। सभी वरिष्ठ आचार्य -दीदी जी ने आचार्य विकास कुमार मेहता को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बच्चों की आंखों से आंसुओं की धार बहने लगी। संगणक आचार्य विकास कुमार मेहता ने विद्यालय में जनवरी 2022 से वर्तमान नवंबर 2024 तक विद्यालय को संपूर्ण समय दिया। अपने व्यक्तिगत अनुभव को साझा करते हुए उनकी आंखें भी नम हो गईं। विकास कुमार मेहता संगणक विषय में गोल्ड मेडलिस्ट थे। भैया -बहनों को आचार्य जी से काफी लगाव था। विद्यालय परिवार ने विकास कुमार मेहता के उज्जवल भविष्य के कामना करते हैं।