मेडिकल दुकान में नशीले दवाई बेचने के आरोप में एक गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: सदर थाना की पुलिस ने नशीले पद्वार्थ की खरीद-ब्रिकी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम शैलेश कुमार है। वह एचबी रोड़ कोकर भाभा नगर का रहने वाला है। इसके पास से भारी मात्रा में नशीले सिरप, टैबलेट और कैप्सुल बरामद हुआ है।
सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने सोमवार को प्रेस वार्ता में बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिल रही थी कि सदर थाना क्षेत्र में नशीले पद्धार्थ की धड़ले से खरीद- ब्रिकी की जा रही है। सूचना के आधार पर एसएसपी के निर्देश पर सदर डीएसपी संजीव बेसरा के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तिरिल मोड़ कोकर के पास स्थित तान्या मेडिकल हॉल में छापामारी कर शैलेश कुमार नामक व्यक्ति का पकड़ा। पकड़ें गये व्यक्ति की मेडिकल दुकान में तलाशी के क्रम में प्रतिबंधित नशीले दवाई को बरामद किया गया। पकड़े गये व्यक्ति के निशानदेही पर भाभा नगर स्थित घर में छिपाकर रखा गया नशीले दवाई ओनरेक्स सिरप 100एसएल 84 पीस,निट्रोसम आर 10 टैबलेट 1430पीस, वीनसपास (टीएल)फोर्ट 144 पीस जब्त किया गया है। नशीले दवाई की खरीद- ब्रिकी करने के आरोप में सदर थाने में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज करते हुए शैलेश कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।