जेनिफर के बाद बावरी ने लगाया TMKOC के प्रोड्यूसर असित मोदी पर गंभीर आरोप

Entertainment

तारक मेहता का उलटा चश्मा शो के प्रोड्यूसर पर आरोपों का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है. जेनिफर मिस्त्री के बाद एक और एक्टर ने शो के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस शो में बावरी का किरदार निभाने वाली मोनिका भदौरिया ने असित कुमार मोदी पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने शो के मेकर्स के व्यवहार को लेकर भी कई राज खोले हैं.

2008 में ये शो की शुरुआत तब हुई जब बाकी सीरियल्स में बस सास बहू का ड्रामा दिखाया जाता था. यही कारण रहा कि दर्शकों ने इस सिरियल को खूब सराहा. इस सिरियल ने लोगों को खूब हंसाया-गुदगुदाया. आज भी कई लोग इस सीरियल के पुराने एपिसोड ऑनलाइन देखते हैं. 15 साल के इस सफर में कई किरदार जो शो में पहले से थे वे बदल गए.

लेकिन ये सिरियल अब पहले के मुताबिक मजेदार भी नहीं रहा और अब आए दिन विवादों में घिरा रहता है. कुछ दिनों पहले ही रोशन सिंह सोढ़ी की पत्नी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री ने शो के प्रोड्यूसर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. ये मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि शो में बावरी का किरदार निभाने वाली मोनिका भदौरिया ने शो के मेकर्स को लेकर कई आरोप लगाए हैं.

उन्होंने ये बताया कि शो के सेट पर उनके साथ बहुत गंदा व्यवहार किया जाता था. उनके पेमेंट को रोक दिया गया था. 4-5 लाख रुपए मेकर्स ने नहीं दिए थे. जिसके लिए उन्हें करीब एक साल तक संघर्स करना पड़ा. इससे पहले भी कई एक्टर्स ने पेमेंट रोकने की बात कही हैं. कई ने तो इस कारण शो तक को छोड़ दिया. हाल के ही दिनों में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने भी मेकर्स द्वारा पैसे न देने के कारण शो छोड़ दिया था.

मोनिका ने एक वाक्या बताया जब उनकी मां का कैंसर का इलाज चल रहा था. उस वक्त वो दिन भर शूट पर रहती थी और रात में अपनी मां के पास अस्पताल में रहती थी. उस वक्त भी शो के मेकर्स उन्हें शूट पर रिपोर्ट करने को कहते थे. उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते थे. जब वो सेट पर पहुंच जाती थीं, तब घंटों उनका कोई काम नहीं होता था. इन सब चीजों के बाद जब मोनिका की मां का निधन हो गया. तब शो के मेकर्स को कम से कम शोक व्यक्त करना चाहिए था लेकिन उनके द्वारा एक फोन तक नहीं आया. इससे उलट मां के मौत के मात्र सात दिन बाद ही उन्हें काम पर लौटने का फरमान जारी हो गया. इस वक्त में मोनिका मानसिक रुप से परेशान थीं, तो उन्होंने शो के मेकर्स को इस बात की जानकारी दी. इस बात पर सामने से जवाब आया की हम आपको पैसे दे रहे हैं. इसलिए उन्हें शूट पर आना ही होगा. इससे शो के मेकर्स को कोई फर्क नहीं पड़ता की अस्पताल में उनकी मां हैं या कोई और. मोनिका ने बताया की सेट पर गुंडागर्दी चलती है. वहीं शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी कहते हैं कि मैं भगवान हूं.

इन सब के अलावा मोनिका ने ये भी बतलाया कि नटु काका का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक को शो के प्रोजेक्ट हेड शोहेल रमानी ने गाली भी दे दी थी. उन्होंने सेट पर सबसे खराब आदमी शोहेल रमानी को बताया और साथ ही ये भी बताया कि सेट पर असित कुमार मोदी, लोगों के साथ कुत्तों जैसा व्यवहार करते हैं.

आपको बता दें कि इन सब चीजों से परेशान होकर मोनिका ने 2019 में ही शो छोड़ दिया था. हालांकि, इन सब मामलों में अब तक असित कुमार मोदी या उनके टीम के तरफ से कोई सफाई सामने नहीं आई है.