चिकित्सा प्रभारी ने विद्युत विभाग को पत्र भेजकर मांगी सुविधा
अजय राज,
प्रतापपुत (चतरा ): प्रखंड में स्वास्थ्य सेवाएं बिजली की अनुपलब्धता के कारण बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) प्रतापपुर के अंतर्गत आने वाले एक पीएचसी तथा 11 एचडब्ल्यूसी अब तक विद्युत कनेक्शन से वंचित हैं। इस गंभीर समस्या को देखते हुए प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार संजीव ने विद्युत विभाग को पत्र लिखकर तत्काल बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने की मांग की है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि बिजली की सुविधा नहीं होने के कारण स्वास्थ्य केंद्रों में दवा भंडारण, जांच सुविधाएं सहित अन्य जरूरी आवश्यक सेवाएं बाधित हो रही हैं। मरीजों को अंधेरे में इलाज कराना पड़ रहा है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। विद्युत कनेक्शन से वंचित संस्थानों में पीएचसी यादव नगर टंडवा के साथ-साथ एचडब्ल्यूसी गुरिया, नावाडीह, योगियारा, गेरुआ ननईकला, विचकिला ,यादव नगर टंडवा, घोरीघाट, लिप्ता तथा कौरा शामिल हैं। डॉ कुमार संजीव ने पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है कि इन सभी संस्थानों में जल्द से जल्द विद्युत कनेक्शन दिया जाए ताकि लोगों को बेहतर और समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।