प्रीमियर एकेडमी ने 93% अंक लाने वाले छात्र व उसके माता-पिता को किया सम्मानित

360° Ek Sandesh Live

अजय राज,

प्रतापपुर (चतरा): प्रतापपुर जैसे दुर्गम क्षेत्र में पिछले लगभग दो दशकों से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रीमियर एकेडमी के द्वारा सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 93% अंक प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाने वाले छात्र उज्ज्वल कुमार व उनके माता रूबी देवी तथा पिता संतोष गुप्ता को सम्मानित किया गया। बुधवार को विद्यालय परिसर में आयोजित एक विशेष समारोह में स्कूल के डायरेक्टर शाहनवाज खान ने उज्ज्वल को प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन राशि के रूप में 5100/–रुपए राशि प्रदान की गई तथा उनके माता- पिता को शॉल देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य के.के. यादव,उपप्राचार्य मृत्युंजय शर्मा एवं स्कूल के अन्य कर्मी उपस्थित थे।उज्ज्वल बने प्रेरणा के स्रोतउज्ज्वल कुमार मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं तथा इनके पिता संतोष गुप्ता पूर्व वार्ड सदस्य रह चुके हैं और वर्तमान में लिट्टी-चोखा विक्रय कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। सरल स्वभाव और मेहनतकश व्यक्तित्व के धनी संतोष गुप्ता के बेटे ने अपनी लगन और परिश्रम से 93% अंक प्राप्त कर न केवल अपने माता-पिता, बल्कि पूरे विद्यालय और क्षेत्र का नाम रौशन किया है।डायरेक्टर शाहनवाज खान ने बताया कि परीक्षा पूर्व उन्होंने विद्यार्थियों से वादा किया था कि जो भी छात्र 90% से अधिक अंक प्राप्त करेगा, उसे 5100 रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी। उज्ज्वल इस लक्ष्य को प्राप्त करने वाले छात्रों में अग्रणी रहे।उन्होंने यह भी कहा कि उज्ज्वल की सफलता उनके कठिन परिश्रम, अनुशासन और माता-पिता के सहयोग का प्रतिफल है। विद्यालय परिवार को उन पर गर्व है तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।