बोलेरो में लगी आग, बाल-बाल बचे लोग

360°

Eksandeshlive Desk

पलामू : गढ़वा के श्री बंशीधर नगर शहर के धुरकी मोड़ के समीप गुरुवार की अहले सुबह एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया। हुआ यूं कि धुरकी मोड़ के समीप बोलेरो में अचानक आग लग गई। हालांकि चालक की सूझबूझ के कारण कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ। सिर्फ बोलेरो गाड़ी ही धूं धूं कर जल गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि खरसोता से दवा कराकर बोलेरो वाहन सोनडीहा (सगमा) की ओर जा रही थी।

इसी दौरान रास्ते में वाहन से अचानक धुआं उठने लगा। ड्राइवर उमेश कुमार पासवान ने सतर्कता दिखाते हुये तुरंत गाड़ी को रोक दिया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया। इसी बीच गाड़ी में तेजी से आग फैल गई, जिससे बोलेरो में सवार लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी। अग्निशमन दल के पहुंचने तक बोलेरो पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। फायर बिग्रेड मौके पर आकर आग बुझाया लेकिन गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी।