स्‍क्रैप चोर गिरोह के 7 सदस्‍यों को पुलिस ने हिरासत में लेकर भेजा जेल

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

लातेहार:  पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर स्‍क्रैप की चोरी करने वाले गिरोह पर पुलिस ने शिकंंजा कसा है। जिले की चंदवा पुलिस ने अवैध स्‍क्रैप चोरी के खिलाफ में अभियान चला कर पश्चिम बंगाल के 5 समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।‌ चंदवा थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने इसकी जानकारी देते हुये बताया क‍ि इस  बात की सूचना मिला था कि चंदवा के बंद पड़े हुये एस्‍सार प्‍लांट से स्‍क्रैप की चोरी किया जा रहा है। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर एक छापमारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम किये गये टीम द्वारा छापामारी की गई और सात स्‍क्रैप चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। इन चोरों में पश्चिम बंगाल के मालदा के आसिफ इकबाल , सद्दाम खान , रमजान शेख व अलीउल शेख के अलावा चंदवा थाना क्षेत्र के चकला ग्राम के सुनील उरांव व अवैध कबाड़खाना संचालक शकील अहमद का नाम शामिल है। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर से एक पिकअप वाहन , एक बाइक व एक मोपेड भी बरामद किया है। तीनों ही वाहनों में लोहे का अवैध स्‍क्रैप लदा हुआ पाया गया था पुलिस ने सभी चोरों को जेल भेज दिया है।