MPG ग्रुप के निर्देशक को किया गया सम्मानित

360° Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

धनबाद: सुकन्या सामाजिक जन सहयोग ट्रस्ट के सचिव अमाल दास जी के नेतृत्व मे MPG ग्रुप के निर्देशक दिलीप प्रसाद Noniya को अपने टीम के साथ पेन, और डायरी दे कर सम्मानित किया गया l दिलीप द्वारा “आओ रोजगार करे ” कार्यक्रम को झारखंड के कई जिलों मे संचालित कर के लोगों को रोजगार देने मे सहयोग करेंगेl रोजगार के माध्यम से गरीबी को दूर करके अपने देश के साथ साथ सपना परिवार को अच्छी परवरिश दे पाएंगेl वंचित मुक्ति मोर्चा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड प्रभारी रामा शीश चौहान भी दिलीप से आग्रह किए कि आप बिहार आइए हमलोग आपके साथ जुड़ कर लोगों का जो सपना है उसे पूरा कराने मे सहयोग करेंगेl लोगों के भावना को देखते हुए बिहार और झारखंड मे अपना समय देने का आश्वासन दिए हैl MPG ग्रुप के निर्देशक ने कहा कि आज हमारे पास समय की अभाव है मुझे दिल्ली जाना है जब मैं दिल्ली से वापस धनबाद आऊंगा तो हमारी पूरी टीम झारखंड और बिहार मे रोजगार कार्यक्रम को चलाएंगे और लोगों को रोजगार देने मे सहयोग करेंगेl सम्मान कार्यक्रम मे उपस्थित, अमित चौहान, अनिल चौहान, संजय चौहान, मजहबी प्रवीण, संजय गुप्ता अपने अपने सहयोगियों के साथ उपस्थित हुए और “आओ रोजगार करे ” कार्यक्रम को आगे बढ़ाने मे सहयोग करने का आह्वान किएl

Spread the love