PRASANT
RANCHI: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (CUETUG) का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में रांची की ख़ुशी सरावगी ने 800 अंकों की 799.64 प्रतिशत अंक हासिल कर देश में सर्वोच्च आंख हासिल करने वाले विद्यार्थियों में अपना नाम दर्ज किया है। ख़ुशी ने इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में 97.4 प्रतिशत अंक हासिल किया था। सीयूएटी यूजी की परीक्षा में इस वर्ष झारखंड के 183852 अभ्यर्थी शामिल हुए।
इस वर्ष देश भर से11 लाख से ज्यादा छात्रों ने अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए सीयूईटी यूजी परीक्षा 2023 दी थी। इनमें से 16,000 से अधिक छात्रों ने सभी विषयों में 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया है। 14, 99796 उम्मीदवारों ने सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से11,16018 उम्मीदवार उपस्थित हुए। परीक्षा में 513978 महिला उम्मीदवार और 602028 पुरुष उम्मीदवार शामिल हुए। एनटीए सीयूईटी यूजी के कट-ऑफ अंकों की घोषणा नहीं करेगा। यह हर यूनिवर्सिटी के लिए अलग-अलग होंगे। उम्मीदवारों को इसे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट्स पर जाकर चेक करना होगा।
देशभर के विभिन्न केंद्रीय, राज्य, डीम्ड और प्रमुख निजी विश्वविद्यालयों के अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट 2023 का आयोजन किया गया था। रिजल्ट एनटीए की ओर से उमंग एप और डिजिलॉकर पर भी जारी किया गया है।उम्मीदवार इसे यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।