Eksandeshlive Desk
धनबाद/ केंदुआ: कुसुंडा क्षेत्र में बीसीसीएल के एरिया सिविल इंजीनियर आमिया आभास एवं अन्य कर्मियों पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, कुछ स्थानीय युवकों ने कुसुंडा रेलवे स्टेशन के पास पीसीसी सड़क निरीक्षण के दौरान बीसीसीएल कर्मियों पर हमला कर दिया था। इस संबंध में एरिया सिविल इंजीनियर की शिकायत पर केंदुआडीह थाना में सरकारी कार्य में बाधा डालने और मारपीट का मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोधर 26 नंबर निवासी अकबर आलम और हाजरा बस्ती के मोहम्मद महताब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं, एस-ड्राइव अभियान के तहत कुस्तौर 10 नंबर निवासी रजत कुमार को भी पकड़ा गया। उसके खिलाफ न्यायालय से वारंट निर्गत था। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रमोद पाण्डेय ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
