Eksandeshlive Desk
लातेहार: बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय से लापता हुई नाबालिक छात्रा का सुराग 24 घंटे के बाद भी नहीं मिलने के खिलाफ स्थानीय लोगों ने रविवार की शाम एनएच-99 जाम कर दिया है। सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना है कि जब तक लड़की को पुलिस सुरक्षित बरामद नहीं कर लेती तब तक सड़क जाम जारी रहेगा।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को ट्यूशन जाने के क्रम में छात्रा लापता हो गई थी। लड़की के परिजनों का आरोप है कि बालूमाथ के ही कुछ युवकों ने उसका अपहरण कर लिया है। परिजनों ने शनिवार को ही थाना में एक आवेदन देकर आरोप लगाया था कि उनकी बेटी को पिछले कुछ दिनों से तरुण यादव तथा उसके कुछ दोस्त लगातार परेशान कर रहे थे। मामले को लेकर शुक्रवार को तरुण यादव को डांट फटकार किया गया था। इसके बाद तरुण यादव ने चेतावनी दिया था कि सबक सिखा देंगे।
परिजनों का कहना है कि शनिवार को लड़की अपने घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली थी। घर से निकालने के तुरंत बाद उसके चिल्लाने की आवाज आई। लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर घर वाले बाहर आए। परंतु लड़की का कुछ आता पता नहीं चला सड़क पर सिर्फ लड़की की किताबें बिखरी पड़ी थी। परिजनों ने घटना के बाद थाना में आवेदन देकर लड़की के अपहरण होने की शिकायत की। आक्रोशित परिजनों के द्वारा शनिवार को भी सड़क जाम किया गया था। परंतु पुलिस ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही लड़की को बरामद कर लिया जाएगा। इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया था।
लेकिन रविवार को घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी जब लड़की का कोई सुराग नहीं मिला तो नाराज ग्रामीणों ने रविवार की शाम फिर से थाना के सामने सड़क जाम कर दिया है। इधर नाराज ग्रामीणों को पुलिस के अधिकारियों के द्वारा यह समझाया जा रहा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा और लड़की को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। वहीं सड़क जाम के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-99 पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है।
……………