sunil Verma
रांची: हर वर्ष की भांति कांके स्थित सीआईपी के केन्द्रीय पुस्तकालय में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। इस संस्थान के निदेशक तरुण कुमार के मार्गदर्शन में डॉ. संजय कुमार मुंडा प्रोफेसर आॅफ साइकाइट्री द्वारा पुरे विधि विधान से पूजा को संपन्न किया गया। पूजा के सफल आयोजन में पुस्तकालय के सभी कर्मियों एवं विद्यार्थियों का सहयोग रहा। इस मौके पर संस्थान के अन्य पदाधिकारी, डॉक्टर, विद्यार्थी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। पुरोहित विजेंद्र कुमार के नेतृत्व में पूजा के सारे अनुष्ठान विधि पूर्वक संपन्न हुए।