बेल्डीह चर्च स्कूल में लगा नेत्र जांच शिविर

360° Ek Sandesh Live Health

अब प्रत्येक वर्ष होंगे ऐसे आयोजन: उप-प्राचार्य

जमशेदपुर: A.S.G आई हॉस्पिटल द्वारा आज बेल्डीह चर्च स्कूल में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में स्कूल के लगभग 300 छात्र-छात्राओं,शिक्षक और स्कूल प्रबंधन से जुड़े सदस्यों ने नेत्र जांच में भाग लिया। जांच के उपरांत कई लोगों को चश्मा लगाने तो कई को अस्पताल से संपर्क करने का भी सुझाव दिया गया। मौके पर ए.एस.जी अस्पताल की ओर से संजय कुमार, मोहम्मद इमरान, नाजमुएल हसन, सलाहकार आनंद कुमार मिश्रा एवं क्षेत्रीय प्रबंधक फहीम अख्तर काजमी ने विशेष योगदान दिया। बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के सचिव सुजीत चंद्र दास,उप-प्रधानाचार्या एस्तर मोहंती, सह-संयोजिका प्रोमिला जोशुआ, हरप्रीत कौर एवं प्रणिता अजीत बिलोलकर की अध्यक्षता में विद्यालय की ज्योति यूनिट द्वारा किया गया।
स्कूल की उप प्राचार्य एस्तर मोहंती ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए सभी स्कूलों में ऐसे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाना चाहिए। श्रीमती मोहंती ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि प्रत्येक वर्ष ऐसे स्वास्थ्य शिविर लगाकर बच्चों को निशुल्क सेवा देने का प्रयास करें।