सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ, उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़
अजय राज
प्रतापपुर (चतरा): प्रखंड मुख्यालय प्रतापपुर के तेली टोला में सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का विधिवत शुभारंभ किया गया है। इसके तहत सोमवार को भव्य और दिव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों महिला-पुरुष, युवक-युवतियां और श्रद्धालु उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
ढोल-नगाड़े, गाजे-बाजे और जयकारों के साथ निकली यह शोभायात्रा प्रतापपुर तेली टोला से प्रारंभ होकर बभने मोड़, ब्लॉक रोड, प्रतापपुर मुख्य चौक, महावीर चौक होते हुए अमृतझर (अमझर) घाट पहुंची। वहां विधिवत पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने अपने-अपने कलश में पवित्र जल भरा। इसके पश्चात यात्रा पुनः मुख्य चौक, मुख्य बाजार और न्यू शिव मंदिर रोड होते हुए तेली टोला स्थित कथा स्थल पर पहुंची, जहां विधिपूर्वक कलश स्थापना की गई। इस दौरान पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूबा रहा। जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया। श्रद्धालुओं के भजन-कीर्तन और जयकारों से वातावरण धार्मिक व आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर हो गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार राजू ने बताया कि सात दिनों तक चलने वाली इस श्रीमद् भागवत कथा में प्रसिद्ध कथा वाचिका पूज्य शिवानी देवी जी प्रवचन देंगे, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। प्रतिदिन पूजा, भजन- कीर्तन और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समिति ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कथा श्रवण करने की अपील की है।
