राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में राय के एथलेटिक्स खिलाड़ियो ने जीते 13 मेडल

360° Ek Sandesh Live Sports

Eksandeshlive Desk

पिपरवार: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के तत्वाधान मे खेल गांव स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम मे आयोजित खेलो झारखंड अंतर्गत राज्य स्तरीय स्कूली एसजीएफआई एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के गणेश स्पोरटिंग क्लब राय के खिलाड़ियों ने कुल 13 मेडल जीत कर खलारी-पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र का नाम रौशन किया है। इस प्रतियोगिता मे झारखंड राज्य के 24 जिलों के एथलेटिक्स खिलाड़ी शामिल हुए थे।

प्रतियोगिता मे मेडल जीतने वाले एथलेटिक्स खिलाड़ियों का नाम

लक्षमी कुमारी 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान,पुनम कुमारी 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान,अनोखी कुमारी 400 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान, सीमा कुमारी लंबी कूद में दूसरा स्थान, आशुतोष कुमार बालक वर्ग में 400 मीटर एवं 200 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान,पुनम कुमारी 200 मीटर में तीसरा स्थान, सीमी कुमारी लंबी कूद में तिसरा स्थान, 4×400 मीटर रिले दौड़ में पुनम कुमारी प्रथम स्थान, 4×400 मीटर रिले दौड़ मे रानी कुमारी, अनोखी कुमारी , सीमी कुमारी एवं रूबी कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त की। गणेश स्पोरटिंग क्लब राय के संस्थापक सह सचिव गणेश कुमार महतो ने बताया है कि इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले एथलेटिक्स खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शामिल में किया जाएगा। इस एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए मेडल प्राप्त कर पिपरवार-खलारी कोयलांचल का नाम रौशन करने पर पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के लोगों ने सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी है।